सरायकेला: झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जहां अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी है तो वहीं पार्टी नेताओं ने अपने-अपने स्तर की तैयारी शुरू कर दी है. अपनी राजनीति करते हुए कई नेता एक दल से दूसरे का रूख कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के बहरागोड़ा से विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. कुणाल षाड़ंगी के इस कदम पर तंज कसते हुए सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन ने उन्हें अविश्वासी कहा है.
मौकापरस्त हैं कुणाल षाड़ंगी
सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित हरियाली कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे विधायक चंपई सोरेन ने कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को काफी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी जेएमएम में रहते हुए विधायक बने और चुनावी मौसम देखते हुए उन्होंने पाला बदल लिया, इससे साफ जाहिर होता है कि वे मौकापरस्त हैं.