सरायकेलाः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था. सोमवार देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की मौत
जिले में 20 जुलाई को अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उमाकांत मिश्रा को लगातार सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिवार के 6 लोग पाए गए थे संक्रमित
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय उमाकांत मिश्रा के परिवार के कुल 6 लोग जांच के क्रम में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से तीन सदस्य स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, इनकी पत्नी की स्थिति अभी-भी गंभीर बनी हुई है और उनका भी इलाज लगातार टीएमएच कोविड-19 में चल रहा है.