सरायकेला: जिले के चांडिल थाना प्रभारी मनोहर कुमार की ओर से नाबालिग लड़की के साथ व्हाट्सएप कॉल पर अश्लीलता किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद ईचागढ़ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रांची के सांसद संजय सेठ ने ट्विटर पर झारखंड पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
थाना प्रभारी पर छेड़खानी का आरोप
वहीं, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा के कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर दोषी थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने की मांग रखी है. बताया जाता है कि नाबालिग लड़की के भाई को चांडिल थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने एक मामले में हिरासत में लिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी नाबालिग लड़की को व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर भाई को जेल भेजने की धमकी देने के साथ लड़की के साथ अभद्र और अश्लील बातें करता था. जिससे तंग आकर लड़की ने दो दिन पूर्व आत्महत्या का प्रयास भी किया था. जिसके बाद पीड़ित को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.