झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः बालू कारोबारी सुजय नंदी हत्याकांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार - सरायकेला के बालू कारोबारी सुजय नंदी हत्याकांड का खुलासा

सरायकेला में बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

Sandy businessman Sujay Nandi murder case revealed in seraikela
बालू कारोबारी सुजय नंदी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Dec 19, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 6:56 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाइप चौक पर हुए बालू कारोबारी सुजय नंदी की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस हत्याकांड से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाशी कर रही है.

देखें पूरी खबर
पुलिस ने जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य रूप से सागर गोप, आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी इमदाद खान, प्रदीप मान और आशीष दीप शामिल हैं. पकड़े गए अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पकड़े गए अपराधियों में इमरान खान और प्रदीप मान का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. मामले में सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुरानी रंजिश को लेकर बालू कारोबारी सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या की थी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे बरहेट, सुनेंगे लोगों की समस्या

हथियार बरामद

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में चार अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. आपसी रंजिश में कुख्यात अपराधी घाघीडीह जेल में सजा काट रहे कृष्णा गोप की भी संलिप्तता हो सकती है, जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. इस हत्याकांड में कुल आठ लोगों की संलिप्तता थी, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने पकड़े गए इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि, जिस हथियार से बालू कारोबारी की हत्या की गई थी, उसे पुलिस ने बरामद नहीं किया है. गोली मारने वाला शूटर और साजिशकर्ता फिलहाल फरार हैं, जिनका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details