झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में अनियंत्रित बालू लदे हाइवा ने छात्रा को कुचला, मौके पर ही हुई मौत

सरायकेला के कपाली थाना इलाके में एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई (Sand laden highway crushes girl student in Kapali). इस हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और घंटो सड़क जाम रखा. हालांकि पुलिस के समाझाने के बाद लोग शांत हुए.

Sand laden highway crushes girl student in Kapali saraikela
Sand laden highway crushes girl student in Kapali saraikela

By

Published : Nov 29, 2022, 10:42 PM IST

सरायकेला: जिले के कपाली ओपी इलाके में मलिक मैरेज हॉल के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक छात्रा को रौंद दिया (Sand laden highway crushes girl student in Kapali). जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे कपाली ओपी के मलिक गार्डन के पास हुआ. जहां बालू लदे एक हाइवा (JH07D 9804) तेज गति से आ रहा था, उसी दौरान उसकी चपेट में 18 वर्षीय छात्रा शाहीन परवीन उर्फ मुस्कान की आ गई. इससे मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया. इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवा में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि छात्रा शाहीन परवीन जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वारिस कॉलोनी रोड नंबर 6 के रहने वाली है.

जिले के कई थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव परिचालन की सूचनाएं प्राप्त होती हैं. इनमें अधिकतर मामलों में बड़े हाइवा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर चलते हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. बावजूद इसके अवैध बड़े वाहनों के परिचालन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details