झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्धः मिठाई दुकान का औचक निरीक्षण, कांड्रा में लिए गए नमूने

सरायकेला में पर्व-त्योहार को देखते हुए मिलावट पर नकेल लगाने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोइन अख्तर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा जांच दल ने मंगलवार को कांड्रा में कई मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया, जहां से मिठाइयों के सैंपल एकत्र किया.

By

Published : Nov 11, 2020, 1:53 AM IST

samples were collected from several sweets shop in seraikela
मिलावट पर लगाम

सरायकेला: जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोइन अख्तर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा जांच दल ने मंगलवार को कांड्रा में कई मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दुकान से कई मिठाइयों का सैंपल लिया गया. इन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला रांची भेजा जाएगा. जांच दल ने बताया कि आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी एवं घटिया गुणवत्ता वाली मिठाइयों की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने विशेष निर्देश जारी किए हैं.

मिलावट पर नकेल

जिसके तहत जिला में मिठाई की दुकानों की औचक जांच कर मिठाइयों का नमूना एकत्रित किया जा रहा है. रांची से नमूने की रिपोर्ट आने के बाद अगर घटिया और मिलावटी गुणवत्ता प्रमाणित हुई और ये मिठाइयां एफएसएसएआई के मानकों पर खरा नहीं उतरी. तब वैसे दुकानदारों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. कांड्रा में जांच दल ने मुख्य रूप से श्याम मिष्ठान भंडार, महंती स्वीट्स एवं सुभोजित मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया. इस क्रम में विशेष रूप से वैसी मिठाइयों पर विशेष फोकस रखा गया, जिनमें प्रयोगशाला के रंगों का इस्तेमाल होता है. ऐसी मिठाइयों में जलेबी, लड्डू, चटनी शामिल है. इनके लंबे समय तक सेवन से ग्राहक के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- सरायकेला: बिना लाइसेंस न पटाखा भंडारण कर सकेंगे न बेच सकेंगे, प्रशासन ने दी चेतावनी


जारी रहेगा औचक निरीक्षण

जांच दल के मुताबिक जिला में औचक निरीक्षण और नमूना लिए जाने का कार्य जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भी इस मामले में जागरूक होने की अपील की. इधर जांच दल के निरीक्षण के बाद जहां दुकानदारों के माथे पर शिकन नजर आ रही है, वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है. जांच के दौरान प्रभारी खाद्य निरीक्षक संतोष साहू भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details