सरायकेला: कोविड-19 महामारी को लेकर राज्य सरकार की ओर से 18 से 44 वर्ष के बीच लोगों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवा ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में पिछड़ रहे हैं. नतीजतन ग्रामीण क्षेत्र में युवा लगातार टीका लेने से वंचित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार धीमी, जानें क्या है वजह
दरअसल, जिला के ग्रामीण क्षेत्र कुचाई और खरसावां प्रखंड के अंतर्गत आने वाले वैसे गांव जो पहाड़ी क्षेत्र में बसे हैं. वहां के युवा ऑनलाइन कोई भी काम करने से वंचित रहते हैं, नतीजतन टीकाकरण अभियान में भी वे शामिल नहीं हो रहे. इधर ग्रामीण युवा टीकाकरण को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. उन्हें वैक्सीन भी नहीं मिल पा रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क बेहतर नहीं होने के कारण पोर्टल भी समय से नहींं खुल पा रहा, ऐसे में ग्रामीण युवा स्लॉट बुकिंग से वंचित हो रहे हैं.
गांव पहुंच रहे शहर के लोग
सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के खरसावां कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे वैक्सीन अभियान में अधिकतर शहरी क्षेत्र के युवा पहुंच रहे हैं. शहर में बेहतर नेटवर्क और संसाधनों की भरमार रहने के कारण प्रतिदिन शहरी युवा ऑनलाइन बुकिंग लेकर पहुंच रहे हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भी नाराजगी व्याप्त है.