सरायकेला:चौका-काड्रा रोड पर शनिवार को एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
बेलगाम बस ने कार को मारी टक्कर, कांग्रेस नेता के बेटे समेत दो की मौत - सरायकेला में सड़क हादसा
सरायकेला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कांग्रेस नेता शमीम अंसारी के बेटे समीर अंसारी की भी मौत हुई है.
सरायकेला में सड़क हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को घाटदुलमी के पास एक तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के कुकड़ प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी के बेटे समीर अंसारी और एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.