रांचीः झारखंड के कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं. गिरिडीह हो या पलामू, सरायकेला हो या सिमडेगा सभी जगह लोगों की जान खतरे में पड़ी. हादसों में कहीं किसी की जान गई तो कहीं लोग बाल-बाल बचे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-अमावस्या को लेकर ना हों कंफ्यूज, यहां जानिए वट सावित्री पूजा का शुभ मुहूर्त
गिरिडीह के परसाटांड के पास हुआ हादसा
गिरिडीह के पचंबा-चितरडीह सड़क पर परसाटांड के पास गृह रक्षा वाहिनी का जवान वाहन की चपेट में आ गया. इसमें जवान की मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान गृह रक्षा वाहिनी के जवान प्रयाग महतो के रूप में की गई है. प्रयाग महतो जमुआ के रहने वाले थे. वह सीसीएल के ओपेनकास्ट में ड्यूटी कर रहे थे. मंगलवार की रात को ड्यूटी करने के बाद बुधवार सुबह वह बाइक से घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में किसी वाहन ने धक्का मार दिया. बाद में लोगों ने पुलिस को जानकारी दी.
बाइक सवार खड़े ट्रक से टकराए, एक युवक की मौत
पलामूः पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में बाइक सवार युवक एक खड़े ट्रक से जा टकराए. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जख्मी तीनों युवकों को इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित किया. परिजन शव पोस्टमार्टम कराए बगैर शव लेकर चले गए, जबकि जख्मी दोनों युवक भी इलाज के बाद घर चले गए.
पुलिस के मुताबिक दिनेश राम अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेकर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के परशुराम खाप स्थित अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पोखराहा के पास उनकी बाइक असंतुलित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई. यह ट्रक सड़क पर ही खराब हो गया था. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए MMCH में भर्ती कराया, जहां दिनेश राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
सिमडेगा में इसी पिकअप से हुई दुर्घटना, पुलिस ने कब्जे में लिया लोहरदगा सब्जी लेने जा रही थी पिकअप सिमडेगाः जिले के कोलेबिरा में पिकअप ने एक स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी, हादसे में पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वैन को चेक नाका के समीप पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई. वहीं घायलों को कोलेबिरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया.
सिमडेगा में दंपती को पिकअप ने मारी टक्कर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमटोली पंचायत के छगरीबंधा ग्राम निवासी क्रिस्टोफर केरकेट्टा एवं उसकी पत्नी सुचिता केरकेट्टा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दंपति अपनी स्कूटी से छगरीबंधा से नवाटोली की ओर आ रहा था. इसी दौरा पीछे से आ रही पिकअप (जो सिमडेगा से लोहरदगा सब्जी लाने के लिए जा रही थी) ने एनएच 143 पर नवाटोली में राज होटल के पास स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें पति-पत्नी स्कूटी से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं रांची जाने के क्रम में विधायक भूषण बाड़ा ने दुर्घटना देख इसकी सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कोलेबिरा चेकनाका के समीप पकड़ लिया और वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को थाने ले आई. साथ ही घायल दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को सदर हॉस्पिटल सिमडेगा रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-सरायकेला में चड़क पूजा की परंपरा 203 साल पुरानी, जानें भक्त शरीर में क्यों चुभवाते हैं सुई
वट सावित्री की पूजा के लिए गई थी बाजार, लौट नहीं पाई सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरएसबीव प्लांट- 1 के पास 14 चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार बुरी तरह घायल हो गया, जबकि स्कूटी पर बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की सूचना पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. साथ ही ट्रक को जब्त कर चालक एवं खलासी को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई.
सरायकेला में मृत महिला की फाइल फोटो पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत महिला की पहचान खुशबू गुप्ता के रूप में की गई है. उसके पति का नाम राकेस गुप्ता है जो क्रॉस कंपनी में काम करता है. महिला के साथ स्कूटी से आए व्यक्ति का नाम संतोष कुमार सुमन है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला मीरूडीह की रहने वाली थी और वट सावित्री पूजा का सामान लेने आदित्यपुर बाजार पहुंची थी वापस लौटने के क्रम में संतोष कुमार सुमन जो महिला का पड़ोसी है उसकी स्कूटी से वापस घर लौट रही थी. इस बीच हादसा हो गया.