सरायकेला: जिले के टाटा- कांड्रा स्टेट हाईवे इन दिनों लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. खासकर इस सड़क पर बेतरतीब ढंग से भारी और बड़े वाहनों का परिचालन समेत नो पार्किंग आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण है. सड़क मार्ग पर हो रहे सड़क दुर्घटना ने आम लोगों के साथ जिला प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.
इस समस्या को लेकर सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने मुख्य सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में औचक निरीक्षण कर लोगों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन्होंने मुख्य सड़क पर गाड़ी खड़ी नहीं करने की भी हिदायतें दी है. वहीं अब जिला प्रशासन के साथ पुलिस मिलकर सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर रणनीति भी तैयार कर रही है.