सरायकेलाः जिले के कुचाई के दरभंगा साप्ताहिक हाट से घर लौट रहे पैसेंजर से भरी पिकअप वैन सियाडीह में पलट गई. दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, कुचाई के दरभंगा में रविवार को साप्ताहिक हाट लगा था. कुचाई में कई गांवों से लोग बाजार करने साप्ताहिक हाट गए थे. जिसके बाद रविवार शाम बाजार कर कुछ ग्रामीण मालवाहक पिकअप वैन से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन सियाडीह से पहले मोड़ पर पलट गई.