झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रियों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, 2 की मौत 10 घायल - सरायकेला में सड़क दुर्घटना में 2 मरे

सरायकेला में साप्ताहिक हाट से लौट रही पैसेंजर से भरी पिकअप वैन पलट गई. दुर्घटना में 2 लोगों को की मौत हो गई. वहीं, 10 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक की मौत घटनास्थल पर ही गई. वहीं, एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.

घायलों को अस्पताल लाया गया

By

Published : Oct 6, 2019, 11:15 PM IST

सरायकेलाः जिले के कुचाई के दरभंगा साप्ताहिक हाट से घर लौट रहे पैसेंजर से भरी पिकअप वैन सियाडीह में पलट गई. दुर्घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों में 4 की हालत गंभीर है, जिन्हें सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, कुचाई के दरभंगा में रविवार को साप्ताहिक हाट लगा था. कुचाई में कई गांवों से लोग बाजार करने साप्ताहिक हाट गए थे. जिसके बाद रविवार शाम बाजार कर कुछ ग्रामीण मालवाहक पिकअप वैन से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन सियाडीह से पहले मोड़ पर पलट गई.

ये भी पढ़ें-आरयू में चार दिवसीय इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, तैयारी में जुटा वीवी प्रशासन

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन में दबकर गिलुवा गांव के 45 वर्षीय सोयना मुंडा की मौत हो गई, वहीं, सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में 35 वर्षीय निवासी सुला मुंडा मौत हो गई. बाकि10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 की गंभीर हालत देखते हुए सरायकेला सदर अस्पताल रेफर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details