सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई. उपायुक्त की ओर से संचालित योजनाओं में कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा कर निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की, निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और मजदूरों को समय पर पेमेंट करने का भी निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना-प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 2016-19, 2019-20 और 2020- 21 अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य और लक्ष्य के विरुद्ध पूर्ण किए गए आवास और पेंडिंग आवास की प्रखंडवार समीक्षा की. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ऐसे आवास जो पूर्ण किए जा सकते हैं उन्हें मार्च तक पूर्ण करने और लंबित आवास को चिन्हित कर निरीक्षण करने और ग्रामसभा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने की मनरेगा, दीदी बाड़ी और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश
सरायकेला के उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई. इस दौरान उपायुक्त की ओर से विभिन्न के योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं में कार्य प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा कर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
दिए कई दिशा-निर्देश
ये भी पढ़ें-चिली से लौटी चैंपियन बेटियों का पैतृक गांव में जोरदार स्वागत, सड़क से पालकी पर बैठाकर ले गए ग्रामीण
दीदी बाड़ी योजना पर बताया गया कि योजना अंतर्गत 2000 किट (बीज किट) वितरण किया जा चुका है. शेष बचे लाभुकों को भी जल्द बीज उपलब्ध कराने के लिए कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि मॉडल के रूप में दीदी बाड़ी योजना डेवलप करें, जिससे अन्य लाभुक प्रेरित होकर ऐसा करें.