झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में विविध योजनाओं की समीक्षा बैठक, डीसी ने दिए ये निर्देश - सरायकेला में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक

सरायकेला जिले में डीसी इकबाल आलम अंसारी ने सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कल्याण विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को सुपात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 19, 2020, 7:32 PM IST

सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कल्याण विभाग एवं मत्स्य विभाग से सम्बंधित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुपात्र लाभुकों को विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ देने की बात कही.

डीसी ने पशु टीकाकरण,गर्भाधान एवं पशु चिकित्सा अनुदान से संबंधित योजनाओं का समीक्षा करते हुए पशुपालन पदाधिकारी को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के कार्यों का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा चयनित केन्द्रों को मॉडल बनाकर अन्य किसानों को भी पशुपालन से जोड़ने हेतु प्रेरित करें.

डीसी ने मेसो व कल्याण विभाग के तहत चिकित्सा सहायता अनुदान से संबंधित प्राप्त आवेदनों की प्रखंडवार समीक्षा की जिसमें पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद तीन प्रखंड सरायकेला, कुकड़ू, इचागढ़ में सुधारात्मक प्रगति नहीं पाई गई है.

यह भी पढ़ेंःबुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी

जिस पर डीसी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शो कॉज जारी करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है. डीसी ने सभी बीडीओ को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं एमओआईसी के साथ बैठक कर स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सुपात्र लाभुकों को चिकित्सा सहायता अनुदान का लाभ देने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details