सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कल्याण विभाग एवं मत्स्य विभाग से सम्बंधित क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सुपात्र लाभुकों को विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ देने की बात कही.
डीसी ने पशु टीकाकरण,गर्भाधान एवं पशु चिकित्सा अनुदान से संबंधित योजनाओं का समीक्षा करते हुए पशुपालन पदाधिकारी को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के कार्यों का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा चयनित केन्द्रों को मॉडल बनाकर अन्य किसानों को भी पशुपालन से जोड़ने हेतु प्रेरित करें.