सरायकेला : जिले के कपाली में चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग जख्मी हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
प्रेम विवाह के विरोध पर 'खूनी बदला', लड़की के भाई को घोंपा चाकू - Revenge from girl brother in seraikela
सरायकेला में चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है.
ये भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद समेत 11 पर FIR, 48 लाख की अवैध निकासी का मामला
एक घटना में प्रेम विवाह करने वाले युवक ने विवाह का विरोध करने वाले लड़की के भाई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गया है, जबकि दूसरा मामला कपाली के गौसनगर का है. जहां अड्डेबाजी का विरोध करने वाले युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से हमलाकर जख्मी कर दिया है. हंगामा होने के बाद अड्डाबाजी करने वाले हमलावर भाग गए. दोनों ही घटनाओं में जख्मी दोनों युवकों का एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. घटना की शिकायत जख्मी दोनों युवकों ने कपाली ओपी में दर्ज कराई है. पुलिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई में लग गई है.