सरायकेला: जिला अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में स्थित एक सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकानदार लाभुकों को राशन देने के नाम पर पिछले दो माह से चक्कर कटवा रहे हैं. राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद अपने दुकान के राशन कार्ड धारकों को समय से राशन नहीं दे रहे. तय मानकों से भी कम यूनिट में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
आक्रोशित हुए लाभुक
लगातार दो माह से कम और अनियमित राशन की आपूर्ति कि समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राशन डीलर की दुकान पर जमकर बवाल काटा. वहीं राशन कार्ड धारकों का भी डीलर के मनमाने रवैए के विरोध आक्रोश फूट पड़ा और सभी दुकान के पास विरोध जताने लगे.
ये भी पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई
डीलर देते हैं धमकी
लाभुकों ने बताया कि डीलर हर महीने राशन नहीं देते. लाभुकों का कहना है कि अगर राशन दिया भी जाता है तो वजन में कम दिया जाता है. जबकि पैसे पूरे लिए जाते हैं. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने कहा कि शिकायत करने पर राशन डीलर योगेंद्र प्रसाद उल्टे कार्ड धारकों के राशन कार्ड को निरस्त कराने की धमकी देते हैं.
की गई शिकायत
इधर, समस्या को लेकर कार्ड धारकों ने 20 सूत्री सदस्य को भी मामले से अवगत कराया. जिसके बाद प्रखंड बीस सूत्री सदस्य दुर्गादास अपने सहयोगियों के साथ राशन दुकान पहुंच मामले की शिकायत प्रखंड से लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी तक की.
ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 31 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
'डीलर गरीबों के अनाज को खुले बाजार में बेच देते हैं'
स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन डीलर गरीबों के लिए सरकार की ओर से आवंटित अनाज को महंगे और बाजार मूल्य पर अन्य दुकानों को बेच देते हैं. लाभुकों का कहना है कि गरीबों के निवाले पर डीलर लगातार सेंधमारी करते आ रहे हैं.