झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए RJD लोकतांत्रिक ने कसी कमर, 25 सीटों पर पेश करेंगे दावेदारी

साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक के केंद्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तहत 25 सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी.

बैठक करते आरजेडी लोकतांत्रिक के नेता

By

Published : Aug 19, 2019, 12:09 PM IST

सरायकेला: इस साल के अंत तक झारखंड विधानसभा चुनाव होना है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में नए राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक ने कहा 25 सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी.

देखें पूरी खबर

'RJD में लोकतंत्र नहीं '
सरायकेला में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष शारदा देवी के आवास पर संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई. इस मौके राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक के केंद्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि आरजेडी में लालू प्रसाद यादव वन मैन शो हैं. वहां कोई भी निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से नहीं लिया जाता. जो पार्टी के लिए हितकारी नहीं है, नतीजतन प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तहत 25 सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी.

ये भी पढ़ें-धर्मांतरण, शादी और फिर तीन तलाक के केश में उलझी पुलिस, युवती ने लगाये हैं गंभीर आरोप

25 अगस्त के सम्मेलन में बनेगी रणनीति
उन्होंने दावा किया कि लगातार राजद लोकतांत्रिक का विस्तार हो रहा है और महज 47 दिनों में 18 जिलों में पार्टी को मजबूती से खड़ा किया गया है. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव और संगठन विस्तार को लेकर 25 अगस्त को जमशेदपुर में कोल्हान प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें संगठन के चुनाव के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कई मुद्दों पर आम सहमति बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details