सरायकेला: इस साल के अंत तक झारखंड विधानसभा चुनाव होना है. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में नए राजनीतिक दल राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक ने कहा 25 सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी.
'RJD में लोकतंत्र नहीं '
सरायकेला में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष शारदा देवी के आवास पर संगठन विस्तार को लेकर बैठक हुई. इस मौके राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक के केंद्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि आरजेडी में लालू प्रसाद यादव वन मैन शो हैं. वहां कोई भी निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से नहीं लिया जाता. जो पार्टी के लिए हितकारी नहीं है, नतीजतन प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन के तहत 25 सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी.