सरायकेला: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस ने बुधवार को सरायकेला के तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद धनंजय महतो के घर ईचागढ़ प्रखंड के आदरडीह गांव पहुंचे. उन्होंने आदरडीह गांव में लगी शहीद अजीत-धनंजय महतो की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद धनंजय महतो की प्रतिमा पर मंत्री रामचंद्र सहिस ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, परिजनों से की मुलाकात - seraikela News
सरायकेला के तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद धनंजय महतो के घर बुधवार को सूबे के मंत्री रामचंद्र सहिस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीद धनंजय महतो को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
इसके साथ ही तिरुलडीह गोलीकांड में शहीद धनंजय महतो के घर जाकर उनकी पत्नी बारी देवी और उनके पुत्र उपेन महतो और उनके वंशजों से भी मुलाकात की. इसके बाद मंत्री ने आदरडीह गांव में आदर्श ग्राम योजना के तहत बने सांसद भवन में गांव के लोगों के साथ बातचीत की. इस दौरान ग्रामीणों ने सिंचाई और पेयजल के साधन मुहैया कराने के लिए मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार इन सुविधाओं पर जल्द पहल करेगी.
उन्होंने कहा कि झारखंड के वीर सपूतों के सपने साकार हों, यह सरकार की प्राथमिकता है. शहीद अजीत-धनंजय महतो को कभी हम भूल नहीं सकते. उन्होंने समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करके अपना बलिदान दिया है. शहीद अजीत-धनंजय महतो हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन का मकसद भी आदिवासी, दलित और वंचित समुदाय की उन्नति के लिए हुआ है. इसलिए सरकार वीर सपूतों के बलिदान को लेकर हमेशा संवेदनशील रही है.