झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: युवा शक्ति दिवस के मौके पर निकाली गई रैली, चंपई सोरेन ने वित्त मंत्री के विवादित बयान को बताया निजी विचार - परिवहन मंत्री चंपई सोरेन

सरायकेला में युवा शक्ति दिवस के मौके पर निकाली गई युवाओं की रैली को राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. इस मौके पत्रकारों ने उनसे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के रांची में दिए गए विवादित बयान को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं. उन्होंने 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट पर भी प्रतिक्रिया दी.

rally-organized-on-occasion-of-yuva-shakti-divas-in-seraikela
युवा शक्ति दिवस

By

Published : Jan 31, 2021, 8:22 PM IST

सरायकेला: देश में कृषि कानून को लेकर मचे बवाल पर मंत्री चंपई सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार केवल अडानी और अंबानी के हित में काम कर रही है. वहीं सरना कोड के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार ने सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार के पास भेज दिया है और अब अंतिम मुहर केंद्र सरकार को लगाना है, लेकिन जनगणना में सरना कोड अवश्य लागू होना चाहिए.

देखें पूरी खबर

सरायकेला में युवा शक्ति दिवस के मौके पर निकाली गई युवाओं की रैली को राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. यह रैली सरायकेला जिले के आदित्यपुर से होते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला तक पहुंची, जहां एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता अजय सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर युवाओं के ओर से हर साल युवा शक्ति दिवस मनाया जाता है. मौके पर मौजूद राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढे़ं:आम बजट 2021: जानिए सरायकेला में सर्विस सेक्टर से जुड़े लोगों की बजट से क्या हैं उम्मीदें

वित्त मंत्री के विवादित बयान पर चंपई सोरेन ने नहीं दी प्रतिक्रिया

मंत्री चंपई सोरेन ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के रांची में दिए गए विवादित बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का बयान उनके निजी विचार हैं, जिस पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है. वहीं चंपई सोरेन ने 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के बजट से अपेक्षाएं रखना लोगों के लिए बेमानी साबित होगा, इस सरकार का निर्णय ना ही किसान हित, ना ही मजदूर हित और ना ही बेरोजगार के हितों में है, केंद्र सरकार की मंशा केवल पूंजीपतियों को बढ़ावा देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details