सरायकेला: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के उद्देश्य से झारखंड दौरे पर आए. इस क्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
जानकारी देते गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर से आदित्यपुर के जागृति मैदान में बने हेलीपैड पर उतरे. जहां से भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इधर सभास्थल पर एनडीए प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-धनबाद: राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी लोगों की भीड़, लगे चौकीदार चोर है के नारे
इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भारत को तवज्जो दे रही है और भारत 2030 तक दुनिया के टॉप 3 देशों में शुमार होगा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ 25 लाख मकान बनाए थे, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने इन 5 सालों के अंदर एक करोड़ से ज्यादा मकान बनाकर आम लोगों को दिए हैं.
गृह मंत्री ने पीएम मोदी पर विपक्ष के हमले को लेकर विपक्ष को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि हमारा चौकीदार चोर नहीं प्योर है और पीएम बनना भी दोबारा श्योर है. उन्होंने देश से नक्सलवाद का खात्मा करने और आतंकवाद के आगे भारत को नहीं झुकने देने की बात कही.
वहीं, कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों की भी भीड़ उमड़ी. केंद्रीय मंत्री के एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग भी घंटों सभास्थल पर डटे रहे.