सरायकेला: जिले के राजनगर पुलिस को क्षेत्र में लगातार हो रहे साइकिल चोरी मामले में एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चुराए गए 27 साइकिल भी बरामद किए हैं.
सरायकेलाः राजनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी, चुरायी गयी 27 साइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार - सरायकेला की खबर
सरायकेला में राजनगर पुलिस ने साइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने चोरी किए गए 27 साइकिल भी बरामद किया है. इस पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी शंभू दास ने दी है.
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश के 2 रोहिंग्या युवकों को मिली 10 साल की सजा, जाने पूरा मामला
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी शंभू दास ने बताया कि हाल के दिनों में थाना के कई स्थानों से साइकिल चोरी के मामले सामने आए थे, इसके बाद पुलिस ने सक्रियता के साथ कार्य किया. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजनगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज स्थित एक घर में चोरी किए गए साइकिलों को छुपा कर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गुप्त रूप से छापेमारी करते हुए आरोपी को धर दबोचा और चुरायी गयी 27 साइकिल भी बरामद कर लिया.