सरायकेला: आदित्यपुर निवासी इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या को लेकर रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर आदित्यपुर स्थित पूर्व विधायक के आवास पहुंचे. यहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. 29 जून की देर रात ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की घटना को अंजाम देकर हत्यारोपी आराम से पैदल ही भागे निकले थे.
ये भी पढ़ें: Murder In Seraikela: पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह की हत्या, अपराधियों ने घात लगाकर मारी गोली
कन्हैया सिंह हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर राजेश ठाकुर ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को चेतावनी दी है. राजेश ठाकुर ने कहा कि सफल तरीके से इस हत्याकांड की जांच करें और अपराधियों को गिरफ्तार करें नहीं तो उनके साथ जांच टीम में शामिल सभी पदाधिकारियों को लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हत्याकांड के विरोध में तीखे तेवर प्रकट करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अभी आईजी से बात की है और तमाम मामलों से अवगत कराया गया है.