झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: पान गुटखा की 12 दुकानों पर छापेमारी, वसूला जुर्माना - Two shopkeepers fined due to tobacco sell in Seraikela

सरायकेला के राजनगर प्रखंड में सोमवार को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार अशोक यादव के नेतृत्व में 12 दुकानों में छापेमारी की गई. इसमें 2 दुकानदारों के पर कार्रवाई करते हुए 200-200 रूपये जुर्माना वसूला गया.

Raids on  shops
दुकानों पर छापेमारी

By

Published : Jun 16, 2020, 5:33 AM IST

सरायकेला: जिले के राजनगर प्रखंड में सोमवार को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार अशोक यादव के अध्यक्षता में पुलिस बल के साथ जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के अधिकारियों ने 12 दुकानों में छापेमारी की. इसमें 2 दुकानदारो के पास तंबाकू उत्पादों की उपलब्धता पाई गई. इसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए 200-200 रूपये जुर्माना वसूला गया और सरकार के आदेश के उल्लंघन के लिए चेतावनी देकर छोड़ा गया.

लोगों को किया जागरूक

कोषांग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि तंबाकू सेवन करने वालों की प्रवृत्ति कहीं भी थूकने की होती है, जिससे कोविड-19 का संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक होता है. इसके कारण गृह मंत्रालय भारत सरकार ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध लगाया है और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःBJP का दावा- निर्दलीय विधायक सरयू राय हैं पार्टी के साथ, करीबियों ने बताया असंभव

ये लोग रहे मौजूद

छापेमारी दल में जिला सलाहकार, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, राजनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details