सरायकेला: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए झारखंड नामधारी दल की जमकर आलोचना की.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जेएमएम पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 500 करोड़ की जमीन हड़प गए सोरेन परिवार
सिंहभूम क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर जेएमएम पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हितों की बात करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल में संथाल की भाषाओं को मान्यता नहीं दी और आदिवासियों के साथ छलावा किया.
सिंहभूम क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आम लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर जेएमएम पर बरसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हितों की बात करने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल में संथाल की भाषाओं को मान्यता नहीं दी और आदिवासियों के साथ छलावा किया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति परिभाषित करने के नाम पर भी भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. रघुवर दास यहीं नहीं रुके उन्होंने सोरेन परिवार पर 500 करोड़ रुपए की जमीन को हड़पने संबंधित गंभीर आरोप लगाए. वहीं, मुख्यमंत्री ने आम लोगों से सत्ता और शासन की बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपने की भी अपील की.