सरायकेला: जिले के गम्हरिया ब्लॉक के पास खड़ी कार के इंजन में घुसकर बैठे अजगर को देख कर लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इस बीच कार में अजगर की सूचना मिलने के बाद घंटों ब्लॉक कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई.
सांप पकड़नेवाले को बुलाया गया
बाद में तत्काल इसकी जानकारी गम्हरिया के छोटू उर्फ स्नेक बॉय को स्थानीय लोगों ने दी. इसके बाद छोटू ने कुशलता पूर्वक सांप को कार से निकालकर गम्हरिया के छेड़ा जंगल में छोड़ दिया.