सरायकेला: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरायकेला जिला स्वास्थ्य विभाग जिले में जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 40 साल से अधिक उम्र के लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है ताकि वैसे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इस अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग ने लगातार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और अब दूसरे चरण के तहत भी अभियान शुरू किया जा चुका है.
इस जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप जांच के दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, हार्ट डिजीज, लीवर से संबंधित बीमारी कुष्ठ रोग और स्वास्थ संबंधित बीमारियों की जांच की जा रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने गठित सर्वेक्षण टीम विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर डोर टू डोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उससे संबंधित डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.
8 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग
जन स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान के दूसरे चरण के तहत अब तक जिले में कुल आठ लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है. जिसमें से तकरीबन 6800 लोगों को चिन्हित किया गया है. जिनमें शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, लीवर आदि से संबंधित रोग पाए गए हैं.