सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया की एक कंपनी से वेतन न मिलने पर मजदूर एन जनार्दन राव के खुदकुशी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. राव को इंसाफ देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय यूथ इंटक सचिव राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में कंपनी के गेट पर मजदूरों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरडी रबड़ रिक्लेम तथा पॉली प्लास्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने भी बोनस और बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
सरायकेलाः कंपनी के श्रमिक की खुदकुशी पर इंटक का प्रदर्शन, इंसाफ की मांग उठाई
सरायकेला के गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी के मजदूर के खुदकुशी करने के मामले में इंटक ने कंपनी के गेट के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही परिजनों के लिए अस्थाई नौकरी की मांग की.
ये भी पढ़ें-टाटा स्टील की कमान महिला के हाथ में, अत्रेयी सरकार बनेंगी वीपी एचआरएम
इस मौके पर इंटक नेता ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी मालिकों को मजदूरों के दर्द को समझना चाहिए और जनार्दन राव के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ-साथ अस्थाई नौकरी भी उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से भी अनुरोध किया कि मजदूरों की दुर्दशा को रोकने के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि मजदूरों को न्याय मिल सकें और भविष्य में मजदूर आत्महत्या करने पर मजबूर न हों. उन्होंने कहा कि विगत दो वर्शन से न्याय नहीं मिल पाने के कारण जनार्दन राव को आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा. उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों के लाभों से वंचित मजदूरों एवं शोषित मजदूरों की आवाज के लिए जल्द ही इंटक आंदोलन प्रारम्भ करेगी.