सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में झारखंड राज्य आवास बोर्ड की टीम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार दोपहर को दिन्डली बस्ती से सटे एमएफ 10 फ्लैट के समीप अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. जिसका स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध (Protest Against Removal Of Encroachment) किया. टीम हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट से सटे बाउंड्रीवॉल को तोड़ने के लिए पहुंची थी.
आदित्यपुर दिन्डली बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम, लोगों के विरोध के बाद बैरंग लौटी - लोगों के विरोध के बाद बैरंग लौटी टीम
आदित्यपुर के दिन्डली बस्ती से सटे एमएफ 10 फ्लैट के समीप अतिक्रमण हटाने के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड की टीम पहुंची थी. जिसका स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध (Protest Against Removal Of Encroachment) किया.
फ्लैट के नीचे खाली भूखंड पर अवैध कब्जा का मामलाः बताया जाता है कि एमएफ 10 फ्लैट निवासी सुनील कुमार सिंह, हरेंद्र, कुमार सिंह, अरविंद कुमार, लखन लाल महतो, कविता देवी, विद्यु शेखर सिंह, मनोरंजन शर्मा आदि लोगों ने अपने फ्लैट के नीचे खाली भूखंड पर चहारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया है. जिसकी शिकायत मिलने पर मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड के पदाधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे थे.
लोगों ने टारगेट कर परेशान करने का लगाया आरोपः इधर मौके पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का कड़ा विरोध (Strong Protest Of Encroachment Campaign) किया. जिससे अभियान फिलहाल कुछ देर के लिए टल गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी फ्लैट के पास अतिक्रमण किया गया है, लेकिन आवास बोर्ड द्वारा टारगेट कर हमें परेशान किया जा रहा है. मौके पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के अलावा हाउसिंग बोर्ड के जूनियर इंजीनियर और अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
लोगों के भारी विरोध के बाद टला अभियानःआवास बोर्ड के अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध (Strong Protest Of Encroachment Campaign) किया. टीम को देखकर महज कुछ ही देर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. नतीजतन आवास बोर्ड के कर्मचारी मजिस्ट्रेट और प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों को बैरंग लौटना (Team Returned After Peoples Protest) पड़ा.