झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नव वर्ष पर नहीं होंगे होटल और क्लब में नाच-गाने, आधी क्षमता पर पार्टी करने की छूट - नए साल पर कोरोना गाइडलाइन

नव वर्ष आगमन पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना काल में नव वर्ष पर शहर के होटल और क्लब में किसी तरह के नाच-गान या सामूहिक जुटान कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, जबकि होटल या क्लब में खानपान की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन क्षमता आधी से भी कम रखनी होगी.

program will not be organized in the new year regarding Corona in seraikela
कोरोना काल में नव वर्ष

By

Published : Dec 31, 2020, 10:57 AM IST

सरायकेला: साल 2020 को कोरोना महामारी रूप में याद रखा जाने वाला है. कोरोना ने कारण इस साल सभी पर्व त्योहार सादगीपूर्ण तरीके से मनाए गए. ऐसे में नव वर्ष आगमन पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना काल में नव वर्ष पर शहर के होटल और क्लब में किसी तरह के नाच-गान या सामूहिक जुटान कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे, जबकि होटल या क्लब में खानपान की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन क्षमता आधी से भी कम रखनी होगी.

ये भी पढ़ें:ओवैसी से हाथ मिलाएंगे सूर्य सिंह बेसरा, झारखंड में नया सियासी विकल्प बनाने की तैयारी

जिला प्रशासन द्वारा तमाम होटल और क्लबों को आगाह किया गया है कि वे डीजे नाइट या नाच गान के कार्यक्रम किसी भी हाल में आयोजित नहीं करेंगे, जबकि होटलों में क्षमता से आधे से कम लोग के प्रवेश पर ही अनुमति होगी. जिला प्रशासन द्वारा होटल, रेस्टोरेंट क्लब और सामुदायिक भवन संचालकों को इस संबंध में आदेश उपलब्ध करा दिए गए हैं. सरकारी आदेश के मुताबिक नववर्ष के दिन मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन शर्तों के अनुसार ही किया जा सकता है. वहीं, उल्लंघन किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

31 दिसंबर शाम 5 बजे से नो एंट्री

जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर की शाम 5 बजे से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. यह व्यवस्था 1 जनवरी रात 12 बजे तक लागू रहेगी. वहीं, जिला पुलिस समेत यातायात पुलिस 31 दिसंबर की शाम से लेकर 1 जनवरी की रात तक विशेष वाहन जांच अभियान भी चलाएगी, जिसमें खासकर ड्रंक एंड ड्राइव पर फोकस किया जाएगा और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इधर, जिला प्रशासन के अधिकारी नववर्ष को लेकर विशेष तौर पर सतर्क रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details