सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 13 महीनों से लंबित कुल 134 विकास योजनाओं को जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा. कुल 13 करोड़ 73 लाख 74 हजार 768 रुपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा किया जाएगा, जिनमें नाली, सड़क आदि निर्माण कार्य किए जाएंगे.
सरायकेला में विकास योजनाओं को धरातर पर उतारने की कवायद तेज, टेंडर फाइनल - टेंडर फाइनल
कोरोना काल में लगभग सभी विकास योजनाओं का कार्य ठप हो चुका था, लेकिन अब जल्द ही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज कर दी गई है. सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 13 महीनों से लंबित कुल 134 विकास योजनाओं को जल्द ही पूरा किया जाएगा.
विकास योजनाओं को धरातर पर उतारने की कवायद तेज
2 करोड़ 42 लाख 60 हजार रुपए के योजनाओं का होगा दोबारा टेंडर
नगर निगम कार्यालय के ओर से 2 करोड़ 42 लाख 60 हजार के कई योजनाओं का दोबारा टेंडर निकाला जाएगा, जबकि 10 करोड़ का लागत वाले कई विकास योजनाओं का टेंडर फाइनल हो गया है और इकरारनामा तय होने के बाद कार्य शुरू किए जाएंगे. इन सभी योजनाओं के तहत निगम के 35 वार्डों में सड़क और नाली के विकास योजनाओं को शामिल किया गया है.