सरायकेला: अब अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा. केंद्र की मोदी सरकार ने इस वर्ष अनुसूचित जाति छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि में 5 गुना वृद्धि करते हुए थे 60 हजार करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दे दी है. पूर्व में यह राशि 1100 करोड़ की थी. वहीं झारखंड में छात्रवृत्ति योजना बेहतर तरीके से लागू हो इसकी मांग भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्य सरकार से की है.
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शीघ्र लागू करें हेमंत सरकारः भाजपा एससी मोर्चा - अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना
सरायकेला में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने हेमंत सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति योजना को बेहतर तरीके से लागू किए जाने की मांग की. प्रेस वार्ता के माध्यम से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने योजना को लेकर कई बातें कहीं.
एससी छात्रों को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए करें प्रेरित
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पासवान ने प्रेस वार्ता के माध्यम से सरकार के सामने मांग रखी है. भाजपा नेताओं ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि में 40 फीसदी अंशदान मिलाकर राज्य की हेमंत सरकार एससी छात्रों को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए प्रेरित करें, तभी केंद्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना का अनुसूचित जाति के छात्रों को भरपूर लाभ मिल सकेगा और सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा होगा. प्रेस वार्ता को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजीव रंजन ने भी संबोधित करते हुए हेमंत सरकार से अविलंब छात्रवृत्ति योजना को बेहतर तरीके से लागू किए जाने की मांग की है.