सरायकेला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विकसित वैक्सीन के सरायकेला खरसावां जिले में जनवरी महीने के अंत तक पहुंचने की संभावना है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के सफल अभियान की तैयारी शुरू कर दी है.
कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले चरण में 4,453 लोगों के टीकाकरण की सूची बनाई गई है, जिनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी से जुड़े लोग होंगे. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को, गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को टीकाकरण विभिन्न चरणों में लगाया जाएगा. इधर, टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी शुरू किए जाने को लेकर जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के लिए जिले में 450 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची बनाई गई है जो कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाएगी.