झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन: जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा टीकाकरण, पहले चरण में 4,453 को लगेगा टीका - corona vaccine news

सरायकेला में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन के सफल अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में जनवरी महीने के अंत तक वैक्सीन पहुंचने की संभावना है. कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले चरण में 4,453 लोगों के टीकाकरण की सूची बनाई गई है.

Preparations begin for successful corona vaccine campaign
सरायकेला में कोरोना वैक्सीन अभियान

By

Published : Dec 28, 2020, 12:23 PM IST

सरायकेला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए विकसित वैक्सीन के सरायकेला खरसावां जिले में जनवरी महीने के अंत तक पहुंचने की संभावना है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के सफल अभियान की तैयारी शुरू कर दी है.

कोरोना वैक्सीन को लेकर पहले चरण में 4,453 लोगों के टीकाकरण की सूची बनाई गई है, जिनमें मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी और आंगनबाड़ी से जुड़े लोग होंगे. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को, गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों को टीकाकरण विभिन्न चरणों में लगाया जाएगा. इधर, टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारी शुरू किए जाने को लेकर जानकारी देते हुए जिले के सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि कोरोना का टीका लगाने के लिए जिले में 450 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची बनाई गई है जो कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाएगी.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर जगी मंडल डैम की आस, 15 फरवरी के बाद शुरू होगा काम

स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त निर्देश के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट चुका है. इधर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिस पर कार्य प्रारंभ किया गया है. इधर वैक्सीन को लेकर कोल्ड चैन का भी बेहतर तरीके से निर्माण किया जा रहा है. गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हुए हैं, वही महत्वपूर्ण वैक्सीनेशन अभियान को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग कमर कस चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details