सरायकेला: झारखंड में नवंबर महीने से पंचायत चुनाव की कवायद शुरू हो सकती है. पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही वर्तमान पंचायत के प्रतिनिधियों में खलबली मचनी शुरू हो गई है. सरायकेला के गम्हरिया पंचायत समिति की प्रमुख समेत अन्य सदस्यों को अब 15वें वित्त आयोग की ओर से दिए गए 62 करोड़ विकास फंड खर्च नहीं किए जाने की चिंता सता रही है.
करोड़ों का फंड हो जाएगा वापस
गम्हरिया प्रखंड पंचायत प्रमुख अमृता टुडू ने इस संबंध में बताया कि 15वें वित्त आयोग की ओर से दिए गए पैसे के वित्तीय अधिकार को लेकर सरकार ने कई बार पत्र के माध्यम से अवगत कराया है, लेकिन सरकार ने कार्य आदेश नहीं दिए जाने के कारण फंड होने के बावजूद विकास के कार्य नहीं किए जा रहे हैं. इन्होंने बताया कि पिछले साल भी कार्य आदेश नहीं होने के कारण फंड वापस हो गया था. अगर इस साल भी सरकार कार्य का आदेश नहीं निकालती है तो करोड़ों का फंड वापस होगा और ग्रामीण क्षेत्र में विकास नहीं हो पाएगा.