सरायकेला/धनबादः26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर देश भर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में राज्य में भी तैयारी जारी है. रविवार को सरायकेला डीसी ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाली परेड की तैयारी का निरीक्षण किया. वहीं धनबाद में भी फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया.
सरायकेला डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा
सरायकेला में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी और पुलिस अधीक्षक मो. अर्शी ने गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाली परेड की तैयारी का निरीक्षण करते हुए ध्वाजारोहण का पूर्वाभ्यास किया. बिरसा मुंडा सटेडियम में प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाता है, जहां जिला पुलिस के जवान और महिला पुलिस की ओर से परेड की जाती है. विगत चार दिनों से परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा था. उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दें.
इसे भी पढ़ें-रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए
धनबाद में फुल ड्रेस में परेड रिहर्सल
गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार को धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. परेड में डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून ने हिस्सा लिया. एएसपी मनोज स्वर्गयारी ने परेड का निरीक्षण किया. समारोह में प्री-रिकॉर्डेड राष्ट्रगान बजाया गया. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में पूर्वाह्न 9 बजे आरंभ किया जाएगा. उपायुक्त उमा शंकर सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी. उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारीकर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा और वैश्विक महामारी के दौरान अच्छा काम करने वाले विभागों को सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य समारोह के बाद सुबह 10:30 बजे उपायुक्त समाहरणालय में झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 11 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज एसएसपी कार्यालय में, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास मिश्रित भवन में और अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अनुमंडल कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. सुबह 11:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन में, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार गांधी सेवा सदन में और अनुमंडल पदाधिकारी रेड क्रॉस सोसाइटी में झंडोत्तोलन करेंगे.