सरायकेला: सीओ मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में जिले में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा पूजा के विभिन्न आयोजन पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में तय हुआ कि इस साल दुर्गा पूजा में 93 हजार रुपये सरकारी फंड से खर्च होंगे.
बेल्याधिवास से लेकर प्रतिमा विसर्जन तक सभी रश्म सादगी के साथ पूर्व की तरह निभाये जायेंगे. बताया गया कि मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर की रंगाई समेत पूजा को लेकर अन्य जरूरी कार्यों को शुरू करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पीएचइडी के जेई को स्थानीय मुखिया के साथ समंवय बना कर दुर्गा पूजा के पूर्व सभी खराब चापाकलों की मरम्मती कराने और मुखिया को सभी खराब स्ट्रीट लाइट को बदलने और मरम्मती करने को कहा गया है.