सरायकेला: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष ईचागढ़ विधायक सविता महतो के नेतृत्व में टीम परिसदन में जिला के डीसी एसपी समेत आला अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा की. बैठक में समीक्षा के दौरान कई विभागों में विसंगतियां पाई गईं. जिस पर 15 दिनों के अंदर सुधार करने का निर्देश दिया.
गरीबों को तंग नहीं करने की हिदायत टीम ने सभी विभाग को वित्तीय वर्ष 2017-18 से लेकर 2019-20 तक का प्रगति प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में खनन, उद्योग, नप, चिकित्सा, स्कूल, पेयजल स्वच्छता विभाग, परिवहन, वन, पथ निर्माण सहित कई विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानक का उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. खनन विभाग के समीक्षा के क्रम में विधायकों ने खनन पदाधिकारी को जिला के सभी क्रेशर की जांच करने और मानक का पालन नहीं करने वाले क्रेशर को बंद करने को कहा. इसके अलावा बालू जांच के नाम पर गरीबों को तंग नहीं करने की हिदायत देते हुए कहा कि बालू के बड़े और अवैध धंधेबाजों पर डंडा चलाएं.
पढ़ें :-यौन हिंसा मामलों को लेकर अटॉर्नी जनरल ने न्यायाधीशों से कही ये बात
एचएलएम कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण
अध्यक्ष सविता महतो और सदस्यों की ओर से बताया गया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला से कई संगीन मामले टीम को मिली. जिस पर एक महीने के अंदर सुधार लाने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट देने की बात कही गई. टीम ने कचरा प्लांट के जगह को लेकर हो रही विवाद का निष्पादन 30 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया. वहीं बेगनाडीह स्थित दो क्रशर प्लांट लीडिंग कंस्ट्रक्शन और एचएलएम कंस्ट्रक्शन का निरीक्षण किया.
क्रशर से फैल रहा प्रदूषण
निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्य मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बताया कि क्रशर प्लांट के निरीक्षण में काफी अनियमितता मिली है. साथ ही लीडिंग कंस्ट्रक्सन के क्रशर प्लांट में बाउंड्री नहीं है और क्रशर से फैल रहे प्रदूषण से खेत बंजर हो रहा है. वहीं दूसरे क्रशर प्लांट एचएलएम में दिन में ब्लास्ट किया जाता है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. एचएलएम लीज क्षेत्र से बाहर भी अवैध खनन कर रहा है. जिस पर टीम ने खनन पदाधिकारी और प्रदूषण पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस मौके पर टीम के सदस्य मांडर विधायक बंधु तिर्की, पोटका विधायक संजीव सरदार और सिसई विधायक जिग्गा मुंडा समेत संबंधित पदाधिकारी अन्य उपस्थित रहे.