सरायकेला: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनियों में उत्पादन के साथ प्रदूषण मानक को पूरा करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सिस्टम के जरिए प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग कर रही है. प्रदूषण पर्षद ने मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जिले में स्थित 8 स्पंज आयरन कंपनी को ऑनलाइन सर्वर से जोड़ प्रदूषण स्तर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़ाः बिना कचरा उठाए कंपनी ने रांची नगर निगम को थमाया 67 लाख का बिल, होगी जांच
ऑनलाइन सर्वर से प्रदूषण स्तर की जानकारी
जांच में इन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि स्पंज आयरन समेत अन्य कंपनियों ने उत्पादन के दौरान वायुमंडल में उत्सर्जन के स्तर को नियंत्रित रखने कंपनी में स्थापित प्रदूषण कंट्रोल डिवाइस 24 घंटे कार्य कर रहा है या नहीं, इसकी निगरानी ऑनलाइन सर्वर से जोड़कर की जा रही है. प्रदूषण फैलाने को लेकर विभाग सख्ती बरत रहा है. कोल्हान प्रमंडल प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कंपनियों में प्रदूषण कंट्रोल डिवाइस लगाए गए हैं, जो लगातार प्रदूषण नियंत्रण के मात्रा को मापता है. ऐसे में कंपनी अगर तय मानकों से अधिक उत्सर्जन कर रहा है तो उन्हें ऑनलाइन मॉनिटरिंग के माध्यम से नोटिस भेजा जा रहा है. तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले उद्योगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.