झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: कुड़मी आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, नीमडीह रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू - सरायकेला न्यूज

कुड़मी आंदोलन को देखते हुए सरायकेला में रेल और जिला प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. नीमडीह रेलवे स्टेशन के पास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

Seraikela News
प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2023, 11:50 AM IST

सरायकेला: कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर नीमडीह रेलवे स्टेशन के पास रेल टेका (रेल रोको) अभियान से पूर्व रेल प्रशासन एवं सरायकेला जिला- प्रशासन द्वारा चाक- चौबंद व्यवस्था की गई. बुधवार सुबह से ही नीमडीह रेलवे स्टेशन समेत आसपास भारी तादाद में पुलिस और सुरक्षा बल की तैनाती कर पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई.

ये भी पढ़ेंःकुड़मी समाज का आज से रेल चक्का जाम आंदोलन, एसटी का दर्जा दिए जाने की कर रहे हैं मांग

नीमडीह रेलवे स्टेशन पर रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होने से पूर्व ही रेल एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलनकारी को रोक कर आंदोलन रोक दिया गया. इससे पूर्व चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा द्वारा नीमडीह रेलवे स्टेशन और आसपास क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई थी. जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

अनिश्चितकालीन रेल रोको अभियान में शामिल आंदोलनकारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की टीम, थाना प्रभारी नीमडीह तंजील खान, आरपीएफ एवं जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अहले सुबह से ही पुलिस एवं रेल प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीमडीह रेलवे फाटक से पूर्व रघुनाथपुर-पटमदा सड़क मार्ग पर ही बड़ी संख्या में जुटे आंदोलनकारी महिला एवं पुरुषों को रोक कर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया. हालांकि इस बीच आंदोलनकारी का जमावड़ा लगातार जारी है.

गौरतलब है कि कुड़मी जाति को एसटी का दर्जा देने, कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, कुड़मी-आदिवासी सरना कोड लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर कुड़मी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन रेल टेका ( रेल रोको) अभियान की घोषणा बुधवार 20 सितंबर से की गई है.

रेलवे ने डायवर्सन किया रद्द, सामान्य है रेल परिचालनःआदिवासी कुड़मी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन रेल रोको अभियान के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में ही रूट डायवर्सन के साथ कई ट्रेनों को रद्द किया गया था. इस बीच रेल प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद सभी डायवर्सन को रद्द कर दिया गया, साथ ही सभी रेलों का सामान्य तरीके से परिचालन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details