झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः हाईटेक हुई पुलिस, शिकायतकर्ता अब मुख्यालय तक सीधे पहुंचा सकेंगे अपनी बात - सरायकेला नई पुलिस व्यवस्था

सरायकेला पुलिस हाईटेक हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अब पुलिस अधिकारी, शिकायतकर्ता और संबंधित थाने के इंचार्ज एक साथ जुड़ सकेंगे. इसके साथ ही स्टार ऑफिसर योजना का भी शुभारंभ किया गया है.

new high-tech system
वीडियो कांफ्रेसिंग

By

Published : Dec 31, 2019, 5:30 PM IST

सरायकेलाः जिला पुलिस अब हाईटेक हो गई है. अब आम लोग सीधे जिला पुलिस मुख्यालय से जुड़कर अपनी बातों को वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे. पुलिस की इस नई व्यवस्था में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला मुख्यालय के वरीय अधिकारियों के साथ शिकायतकर्ता और संबंधित थानों के इंचार्ज भी जुड़ेंगे.

देखें पूरी खबर

इसकी जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि इससे दूर- दराज के लोगों को पुलिस मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. संबंधित थाना के अधिकारी उन्हें प्रताड़ित भी नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस महीने से स्टार ऑफिसर योजना का भी शुभारंभ किया गया है. इस योजना के जरिए अब हर महीने जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों के कामों की समीक्षा सीधे पुलिस मुख्यालय करेगी और बेहतर काम के लिए पुलिस अधिकारियों को स्टार ऑफिसर का तमगा भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अहंकारी सरकार को झारखंड की जनता ने नकारा, बिहार में भी दिखेगा असर: जयप्रकाश नारायण यादव

एसपी ने बताया कि हर महीने बेहतर काम करने वाले ऑफिसर को सम्मानित किया जाएगा. पुलिस की इस नई व्यवस्था से फरियादियों को तो सहूलियत होगी ही, साथ ही पुलिस के कामों में पारदर्शिता भी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details