सरायकेला: कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए से राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एसपी मोहम्मद अर्शी ने जांच अभियान की मॉनिटरिंग की और सड़क पर आने-जाने वालों से आवागमन का ठोस कारण जाना. इसके साथ उनके ई-पास की जांच की गई.
सरायकेला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, E-PASS की हुई जांच - लॉकडाउन प्रोटोकॉल
सरायकेला पुलिस की ओर से लॉकडाउन प्रोटोकॉल के तहत सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को एसपी मोहम्मद अर्शी ने अभियान की मॉनिटरिंग की. इस दौरान उन्होंने आवागमन करने वाले लोगों से आने-जाने का कारण जाना और उनके ई-पास की जांच की.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन का रियलिटी चेकः राजधानी की सड़कों पर घूमते दिखे लोग
एसपी ने की अभियान की मॉनिटरिंग
सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने सोमवार को जिला के गम्हरिया और आदित्यपुर क्षेत्र में लॉकडाउन नियम अनुपालन की जांच की. साथ ही बनाए गए विभिन्न चेक नाका पर अभियान की मॉनिटरिंग की. मौके पर एसपी ने सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को रोक कर उनके आने-जाने का कारण जाना.
बिना ई-पास सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ होगा मामला दर्ज
एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि लॉकडाउन पूरी तरह से लगाया जा चुका है. ऐसे में शत-प्रतिशत नियमों का अनुपालन हो इसे लेकर कड़े कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर और गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी और मजदूर कंपनी की ओर से निर्गत किया गया आईडी कार्ड और ई-पास के साथ ही सड़क पर आवागमन करें, जबकि बिना आई कार्ड और ई-पास के घूमने वाले लोगों को चिंहित कर उन पर मामला भी दर्ज किया जाएगा.