सरायकेला: चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी स्थित शाही झरना से अगवा हुई सात साल की बच्ची गीता हेंब्रम को पुलिस ने आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से चेकिंग के दौरान बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने अपहृत महिला ज्योत्सना कुमारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का ससुराल पटमदा में है. हांलाकि पुलिस आरोपी महिला के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है.
अपहृत बच्ची को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार - सरायकेला में अपहृत बच्ची बरामद
सरायकेला के चांडिल थाना अंतर्गत अपहरण हुई सात साल की बच्ची को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है.
पूरे मामले का खुलासा करते हुए चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. उसी दौरान आरोपी महिला ने बच्ची को बहला फुसला कर उसे ऑटो में बिठाकर ले भागी. बच्ची के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की. बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना चांडिल थाना को दी. सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर और चांडिल थाना अलर्ट मोड पर आ गई है. बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बच्ची को खरकई पुल से बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े-केंद्रीय और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक, प्रधानमंत्री आवास योजना की हुई समीक्षा
पुलिस, महिला की आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और महिला से पूछताछ कर रही है. इधर, बच्ची के अगवा होने के चंद घंटे के भीतर बरामद होने पर बच्ची के परिजन काफी खुश है. बच्ची के पिता सुभाष हेंब्रम मजदूरी करता है. पुलिस ने बच्ची को उसके मां- पिता को सुपुर्द कर दिया है.