झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः जुए अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, दो जुआरी गिरफ्तार - सरायकेला में दो जुआरी गिरफ्तार

सरायकेला में पुलिस ने रविवार को जुए के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो जुआरी को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 6 हजार नगदी बरामद की गई है.

police raids on gambling base in seraikela
दो जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 9:52 PM IST

सरायकेला: जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए राममड़ैया बस्ती रेलवे लाइन के किनारे से दो जुआरी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जुआरियों के पास से 6 हजार नगदी, दो सेट ताश के पत्ते बरामद किया गया गया है.


इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, चार जुआरी गिरफ्तार


बड़े पैमाने पर अवैध जुआ और लॉटरी का कारोबार
पुलिस की गिरफ्त में आए जुआरियों का नाम विनय कुमार शर्मा उर्फ छोटू और अब्बास अहमद बताया जा रहा है. आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि पुलिस को लगातार इलाके में अवैध जुआ खेलने और खिलाए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती दल को देखकर सभी जुआरी मौके से भागने लगे. इनमें से दो को पकड़ लिया गया. आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बाजार, जयप्रकाश उद्यान और गम्हरिया बाजार के आसपास बड़े पैमाने पर अवैध जुआ और लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस कई बार छापेमारी भी करती है, जुआरी गिरफ्तार भी होते हैं, लेकिन धंधा बदस्तूर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details