सरायकेला: कोविड-19 संक्रमण काल में पुलिस लॉकडाउन के साथ-साथ सारी गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की योजना तैयार की है. इसके लिए पुलिस 250 सोशल मीडिया अकाउंट की मॉनिटरिंग कर रही है, जिन पर पुलिस जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस के सोशल मीडिया सेल से हो रही मॉनिटरिंग
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व घर बैठे भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. ऐसे में जिला पुलिस के सहयोग से गठित सोशल मीडिया सेल के माध्यम से वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जो सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपराध कर रहे हैं और लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248
लॉकडाउन में डायल 100 से मिलेगी लोगों को मदद
संक्रमण के इस काल में जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. ऐसे में संक्रमण का खतरा भी लगातार बन रह रहा है. वैसे तो जिले में पहले कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आ गया है. जिसके बाद जिला पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संक्रमण रोकने की तैयारी और रणनीति में जुट गई है. जिला पुलिस ने अब लॉकडाउन के दरमियान लोगों को राहत पहुंचाए जाने के कार्य लगातार किए जा रहे हैं. इस बीच पुलिस के डायल 100 नंबर पर अब केवल आपराधिक घटना या पुलिसिया मदद की जानकारी नहीं प्राप्त होगी बल्कि इस नंबर पर अब लोग लॉकडाउन में पुलिस से सहायता भी प्राप्त कर सकेंगे.