सरायकेला: जिला नक्सली अक्सर किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिले में मुख्य रूप से कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता लंबे समय से सक्रिय है. जो लगातार जिले में नक्सल वारदातों को अंजाम देता आया है. हाल के दिनों में भले ही नक्सल वारदातों में एक कमी आई है, लेकिन इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक और इसके सक्रिय दस्ता रह रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है.
कुचाई और राय सिंदरी पहाड़ी पर सक्रिय रहता है नक्सली दस्ता
सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राय सिंदरी पहाड़ी पर लगातार नक्सली दस्ते के सक्रिय रहने की सूचनाएं आती रहती हैं. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ की घटनाएं भी हुई है. पुलिस नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए इस पहाड़ी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लगातार एलआरपी अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को कई कामयाबी भी हासिल हुई है. हाल के दिनों में जिला पुलिस जंगल से घिरे कुचाई क्षेत्र जो नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है वहां लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग, एलआरपी, अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सफलता मिलने का दावा किया है.
पुलिस का दावा एंटी नक्सल अभियान से सीमा छोड़ भागे नक्सली
जिला पुलिस के एंटी नक्सल अभियान चलाए जाने के बाद पुलिस का दावा है कि नक्सली दस्ता जिले का सीमा को छोड़ भागे हुए हैं. जिला पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कुचाई के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 20 घंटे तक एंटी नक्सल अभियान चलाया, जिससे नक्सली दस्ते भाग खड़े हुए हैं. हालांकि बावजूद इसके सक्रिय नक्सली दस्ता रह रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहता है.