झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस का दावा, कमजोर हो रहा नक्सली महाराज प्रमाणिक का दस्ता

सरायकेला में नक्सलियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. जिले में मुख्य रूप से कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता लंबे समय से सक्रिय है, जो किसी न किसी घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहता है. नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. पुलिस का मानना है कि इलाके से नक्सली भाग निकले हैं.

Police claims to weakened infamous Naxalite Maharaja pramanik gang in seraikela
एंटी नक्सल अभियान जारी

By

Published : May 25, 2020, 2:08 PM IST

सरायकेला: जिला नक्सली अक्सर किसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिले में मुख्य रूप से कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ता लंबे समय से सक्रिय है. जो लगातार जिले में नक्सल वारदातों को अंजाम देता आया है. हाल के दिनों में भले ही नक्सल वारदातों में एक कमी आई है, लेकिन इनामी नक्सली महाराज प्रमाणिक और इसके सक्रिय दस्ता रह रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है.

देखें पूरी खबर



कुचाई और राय सिंदरी पहाड़ी पर सक्रिय रहता है नक्सली दस्ता
सरायकेला जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राय सिंदरी पहाड़ी पर लगातार नक्सली दस्ते के सक्रिय रहने की सूचनाएं आती रहती हैं. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ की घटनाएं भी हुई है. पुलिस नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए इस पहाड़ी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लगातार एलआरपी अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को कई कामयाबी भी हासिल हुई है. हाल के दिनों में जिला पुलिस जंगल से घिरे कुचाई क्षेत्र जो नक्सलियों के लिए सेफ जोन माना जाता है वहां लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग, एलआरपी, अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस ने कई महत्वपूर्ण सफलता मिलने का दावा किया है.

पुलिस का दावा एंटी नक्सल अभियान से सीमा छोड़ भागे नक्सली
जिला पुलिस के एंटी नक्सल अभियान चलाए जाने के बाद पुलिस का दावा है कि नक्सली दस्ता जिले का सीमा को छोड़ भागे हुए हैं. जिला पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही कुचाई के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार 20 घंटे तक एंटी नक्सल अभियान चलाया, जिससे नक्सली दस्ते भाग खड़े हुए हैं. हालांकि बावजूद इसके सक्रिय नक्सली दस्ता रह रह कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहता है.


पुलिस मुखबिरी में दंपती की गोली मार की हत्या
सरायकेला जिले में शनिवार देर रात नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के आरोप में पति-पत्नी की गोली मार हत्या कर दी थी. वहीं नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा था. मृतक का नाम मंडल सरदार और लकी मणि सरदार था.

इसे भी पढे़ं:-सरायकेला: लॉकडाउन में विकास कार्यों पर लगा ब्रेक, निगम क्षेत्र में 50 योजनाएं अटकी


दर्जनों आपराधिक कांड में संलिप्त है नक्सली महाराज प्रमाणिक
जिले में चांडिल अनुमंडल के स्थानीय दारूदा गांव का निवासी कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक और इसके दस्ते पर दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें मुख्य रूप से हत्या, लूट, विस्फोट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. 20 जून 2019 को कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते ने तिरूल्डीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाट बाजार में सरेआम पांच पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी थी, जिसमें महाराज प्रमाणिक भी शामिल था. घटना के बाद पुलिस ने अभियान चलाकर पुलिस के हत्या में शामिल 10 से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.

महाराज प्रमाणिक के अलावा ये नक्सली भी हैं सक्रिय
सरायकेला जिले के कुचाई और चांडिल से सटे इलाके में महाराज प्रमाणिक, पश्चिम सिंहभूम में प्रशांत बोस पूर्वी सिंहभूम जिले के बंगाल सीमा पर असीम मंडल, दलमा क्षेत्र में रामनाथ मार्डी उर्फ सचिन दस्ता भी सक्रिय रहता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details