झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान, मिली सफलता - सरायकेला में अवैध देसी शराब जब्त

सरायकेला जिले में पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इसके तहत पुलिस ने अवैध देसी शराब भट्टी को नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया. वहीं, कुख्यात अपराधी मेहंदी हसन की गिरफ्तारी किया है.

illegal liquor and drugs in seraikela
कुख्यात अपराधी मेहंदी हसन गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 7:37 AM IST

सरायकेला: जिला पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब समेत मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया, जिसमें पुलिस को चार अलग-अलग मामलों में सफलता हाथ लगी है.

अवैध देसी शराब की भट्टी

अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध जिला पुलिस की तरफ से जिले के तीन थाना क्षेत्र में अभियान के तहत अवैध देसी शराब भट्टी को नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर नष्ट किया गया. इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआ गांव के आसपास के क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित एक दारु भट्टी को नष्ट किया. वहीं, तकरीबन 20 लीटर देसी शराब बरामद किया, जिसके बाद जिला पुलिस की ओर से कांड्रा थाना क्षेत्र के बुरुडीह गांव में एक दारु भट्टी को नष्ट करते हुए तकरीबन 20 लीटर अवैध शराब को बरामद किया गया. इसी अभियान के तहत जिला पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र में भी एक दारु भट्टी को नष्ट किया और पुलिस ने यहां से तकरीबन 15 लीटर देसी शराब को नष्ट किया.

इसे भी पढ़ें-अवैध पटाखा भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 4 गोदाम सील

ब्राउन शुगर के साथ कुख्यात मेहंदी हसन गिरफ्तार

जिले के आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद-फरोख्त मामले में एक बार फिर कुख्यात अपराधी मेहंदी हसन को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके पास से 29 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. कुछ दिनों पहले पुलिस दबाव के बाद आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती और आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर कारोबार बंद था, लेकिन एक बार फिर ब्राउन शुगर गोरखधंधा से जुड़े सफेद पोश इस धंधे में फिर से पनपने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details