झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी के तीन मामलों में पुलिस को कामयाबी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार - एसडीपीओ राकेश रंजन

सरायकेला जिले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल तीन शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी कांड का उद्भेदन किया है.

Police arrested vicious thieves in three different cases of theft in saraikela
तीन शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2020, 6:19 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस को इनकी तलाश चोरी के मामलों में थी. चोरी के इन दो प्रमुख मामलों में गृह भेदन और बाइक चोरी मुख्य रूप से शामिल है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दूरदर्शन के पूर्व उपनिदेशक शैलेश पंडित को CBI ने सुनाई चार साल की सजा, भेजे गए जेल

मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि पहली घटना घर में चोरी की है जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गौरतलब है कि 13 मार्च को शांति नगर के रहने वाले मनोरंजन महतो ने अपने घर में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन कर मामले में शामिल रोशन सरकार और सुमन खंडाईत को धर दबोचा, पकड़े गए शातिर चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने घर से चुराए गए एलईडी टीवी, फ्रीज, इंडक्शन स्टोव, समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है.

बाइक चोर गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने बाइक चोरी के एक अन्य मामले में फरार चल रहे बाइक चोर गिरोह के शातिर आरोपी संदीप दास उर्फ हगरू को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि बाइक चोर गिरोह में शामिल संदीप दास के अलावा अन्य चार आरोपी जो घटना में शामिल थे पुलिस ने उन्हें पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. दोनों ही कांड का उद्भेदन करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि सरायकेला एसपी के निर्देश पर विशेष दल का गठन कर सभी आरोपियों को धर दबोचा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details