सरायकेला: लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सरायकेला जिला पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जिला पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान छिपाकर रखी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी सरायकेला थाना और चांडिल थाना क्षेत्र से की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी कार्तिक एस ने बताया कि लॉकडाउन के बीच दोनों ही आरोपियों ने लगातार समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे थे. जिसकी शिकायत जिला पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कांस्टेबल की भी हुई गिरफ्तारी