सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल पुलिस ने लूटकांड के मामले का खुलासा करते हुए 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामानों को जब्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि बीते 3 फरवरी को आदित्यपुर के जमालपुर निवासी मनोज दास नाम के युवक के साथ मनीकुई रेलवे ट्रैक के पास दो अज्ञात अपराधी ने छिनतई और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें मनोज दास की मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामानों को अपराधियों ने लूट लिया था. इसकी शिकायत के बाद चांडिल थाना पुलिस ने तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए मामले से जुड़े तीन अपराध कर्मियों संदीप दास, परदेसी महली और बुद्धेश्वर हांसदा को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया है.