सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने 15 सालों से लूटकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संजय मांझी को गम्हरिया बाजार से गिरफ्तार किया.
15 सालों से फरार लूटकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिनदहाड़े मोटरसाइकिल लूट की घटना को दिया था अंजाम - seraikela
जिले के आदित्यपुर पुलिस ने 15 सालों से लूटकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी संजय मांझी को गम्हरिया बाजार से गिरफ्तार किया.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि साल 2004 में गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित मुड़ कुम गांव निवासी एक व्यक्ति से आरोपी संजय मांझी समेत अन्य लोगों ने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से आरोपी संजय मांझी फरार चल रहा था. जबकि इस मामले का एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. वहीं, इस लूटकांड की घटना के दो आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं.
बता दें कि 15 साल बाद मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद फरार अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. गौरतलब है कि इस फरार अपराधी पर दो हजार का इनाम भी घोषित था.