सरायकेला: पुलिस के गिरफ्त में आया शातिर ठग विक्रम ठाकुर ऑनलाइन ओएलएक्स वेबसाइट के माध्यम से बेरोजगार और नौकरी की तलाश कर रहे युवकों से संपर्क करता था. बड़े-बड़े कंपनियों में नौकरी के नाम पर उनसे ठगी कर रहा था.
नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - ईटीवी भारत
बेरोजगार युवकों को ऑनलाइन नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जहां ठगी के शिकार हुए एक युवक के प्रयास से आरोपी को धर दबोचा है.
विक्रम ठाकुर ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल में टाटा पावर कंपनी के एक बड़े अधिकारी होने का जिक्र किया था. जिससे बेरोजगार युवक झांसे में आ जाते थे. ठगी के शिकार खड़कपुर के रहने वाले युवक अमर कुमार से टाटा पावर के बदले आरएसबी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच हजार रूपए लिए थे. इसके अलावा उसके अन्य दो दोस्त रोहित कुमार ठाकुर से 4000 और स्थानीय चैतन्य हेंब्रम नामक युवक से 10 हजार ठगे गए थे.
युवकों को जब नौकरी हाथ नहीं लगी तो उन्होंने आज जाल बिछाकर पुलिस के सहयोग से आरोपी विक्रम ठाकुर को आरएसबी कंपनी के पास से पकड़वा दिया. इधर, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. वहीं, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस आरोपी के पास से कई कंपनियों के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.