झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में दोस्त ने ही दोस्त की धारदार हथियार से की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रेम-प्रसंग में हत्या

सरायकेला में 12 मार्च को कुचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर राज किशोर मुंडा नामक शख्स की हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के मामले में उसके दोस्त चंद्रमोहन सोय को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

Police arrested one accused in Seraikela murder
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 15, 2020, 8:23 PM IST

सरायकेला: जिले में बीते गुरुवार 12 मार्च को कुचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर की गई राज किशोर मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त चंद्रमोहन सोय को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

देखें पूरी खबर

12 मार्च की रात माघे पर्व मनाकर लौट रहे राजकिशोर मुंडा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे चंद्रमोहन सोय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में प्रयुक्त टांगी और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. इसका खुलासा करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि राजकिशोर मुंडा की हत्या उसके ही एक मित्र चंद्रमोहन राय ने प्रेम प्रसंग को लेकर किया था.

ये भी देखें- निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी

इस बाबत अनुसंधान में बात सामने आने पर विशेष टीम गठित कर हत्यारे को गिरफ्तार किया गया. जिले के एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details